
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / मंगलवार — जिला कलेक्टर संजय अग्रवाल के साप्ताहिक जन दर्शन में आज बड़ी संख्या में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर पहुंचे। आवास, जमीन पर अवैध कब्जे, मकानों के तोड़फोड़, अनुकंपा नियुक्ति, सड़कों की बदहाली और अवैध शराब बिक्री के मामले प्रमुख रूप से सामने आए।

जन दर्शन में सर्वाधिक आवेदन आवास की मांग, शासकीय और निजी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों के संबंध में मिले। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम जैतपुरी और सेमराडीह के ग्रामीण लखन लाल केवट ने एक बार फिर सरपंच पर बिना कारण उनका मकान तोड़वाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई। इसी तरह ग्राम पंचायत बकरकुडा के सरपंच और ग्रामवासी अपने गांव में घर-घर चल रहे अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने की मांग लेकर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शराब बिक्री से गांव का माहौल बिगड़ रहा है और युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

इस दौरान जन दर्शन में एक मार्मिक घटना भी सामने आई। एनटीपीसी सीपत में रहने वाली संगीता दुबे, जो दिवंगत कर्मचारी स्वर्गीय दिलहरन दुबे की पत्नी हैं, अपने पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति की मांग लेकर कलेक्टर के पास पहुंचीं। उन्होंने गरीबी और आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए स्वयं या अपने संतान को रोजगार देने की अपील की, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके। भावुक होकर अपनी पीड़ा सुनाते-सुनाते संगीता दुबे रो पड़ीं और बेहोश होकर जमीन पर गिर गईं। उपस्थित कर्मचारियों ने तत्काल उन्हें संभाला और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया।

कलेक्टर ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि पात्र व्यक्तियों को न्याय दिलाने और समस्याओं के निराकरण में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।