
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur news / बिलासपुर,छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर द्वारा संचालित प्रौद्योगिकी ग्राम केंद्र भड़हा में भारतीय रिजर्व बैंक, रायपुर के सहयोग से ‘ई-बात’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्रामीण अंचल के युवाओं, छात्र-छात्राओं, व्यापारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को डिजिटल वित्तीय सेवाओं की जानकारी देने हेतु आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेन्द्र चंद्रवंशी, वैज्ञानिक ‘डी’ ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आरबीआई रायपुर के उप महाप्रबंधक अमरेन्द्र गुप्ता ने बैंकिंग प्रणाली, डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट और साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ऑनलाइन लेन-देन में सावधानी बरतने, ओटीपी व पासवर्ड साझा न करने तथा संदिग्ध लिंक से दूर रहने की सलाह दी।

परिषद के वैज्ञानिक डॉ. ए.के. पाठक ने छात्रों को परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी कार्यक्रमों की जानकारी दी और उन्हें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रबंधक चंदर सोनी ने सत्र का सफल संचालन किया।

छात्र-छात्राओं की रुचि और जागरूकता बढ़ाने हेतु वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
इस अवसर पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी एवं हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपेड़ी के छात्र-छात्राओं, स्थानीय पुलिस थाना के अधिकारी, ए.डी.ओ. रूद्धेश्वर एक्का, व्याख्याता शिवकुमार सोनी, व्याख्याता श्रीमती श्रुति मिश्रा सहित अनेक शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम में ग्रामीण प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी और मांग को देखते हुए इसे दो पालियों में आयोजित किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक डिजिटल बैंकिंग एवं साइबर सुरक्षा की जानकारी पहुँचाई जा रहीं हैं ।