
bilaspur crime अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले आरोपी महिला-पुरुष पुलिस की गिरफ्त में
बिलासपुर /पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने काले रंग का साइन मोटर साइकल में एक महिला को साथ बैठाकर अपने पास रखे सफेद रंग के झोले में अवैध रूप मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में मोपका से लगरा जाने वाली रोड में घूम रहा है सूचना तस्दीक हेतु गवाहों को तलब कर उनकी उपस्थिति में मोपका से लगरा जाने वाली मुख्य मार्ग में पहुंचकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को मोटर साइकल में एक महिला को बैठाकर तथा मोटर साइकल के हैंडल में एक सफेद रंग का झोला लटका कर लगरा तरफ से मोपका की

ओर आते दिखा जिसे रोकवाकर पूछताछ किया जिसने अपना नाम संजय सिंह महानंद पिता राम सिंह महानंद उम्र 30वर्ष व मोटर साइकल के पीछे बैठी महिला ने अपना नाम बिना कुर्रे पति स्व दिलीप कुर्रे उम्र 40 वर्ष दोनो निवासी भाटापारा मोपका बताए जिसकी विधिवत तलाशी लेने पर मोटर साइकल के हैंडल में लटके सफेद रंग के झोला के अंदर हरे रंग की झिल्ली में मादक पदार्थ गांजा मिला एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत् कार्यवाही की गई आरोपियो के कब्जे से तौल करने पर 1.434 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला मादक पदार्थ गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकल को जप्त कर आरोपियो संजय सिंह महानंद और बिना कुर्रे को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
विशेष योगदान- उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, सउनि हेमंत पाटले, आर दीपक खांडेकर,आर मुरली भार्गव, महिला आर. रामकुमारी धुर्वे । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजनीश सिंह (भा पु से) द्वारा उक्त कार्यवाही की सराहना की गई है।