
bilaspur crime शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर आरोपियों ने चाकू से किया वार
बिलासपुर /प्रार्थी पवन उर्फ राजा मरकाम पिता राम रतन मरकाम उम्र 27 वर्ष निवासी जबड़ापारा सरकण्डा ने दिनांक 29.07.2025 के रात्रि में थाना उपस्थित आकर वह रात्रि करीब 09.30 बजे दुकान बंद कर दुकान के सामने खड़ा था तभी छोटू केंवट शराब के नशे में आया और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा जिसे पैसा देने के लिए मना करने पर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये पैसा कैसे नहीं देगा कहते हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये अपने पास रखे चाकू से मारपीट किया है, मारपीट करने से सीना, हाथ की कलाई, कुल्हा एवं अन्य जगहों पर चोंट आया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर पंजीबद्ध

कर आहत का डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया, डॉक्टरी मुलाहिजा के आधार पर प्रकरण में धारा 118(1) बीएनएस जोड़ी जाकर घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा बदमाश को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की पता तलाश कर बंधवापारा में घेराबंदी कर आरोपी राजेश केंवट उर्फ छोटू को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार करते हुये घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद कराया जिसे विधिवत् जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।