
bilaspur crime गाजा ब्रिकी करने ले जा रहा आरोपी के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार
बिलासपुर /पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की ग्राम पधी सीपत का रहने वाला नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा नामक व्यक्ति में कार कमांक सीजी 10 बी क्यू 9133 में बरगढ़ उडीसा से अवैध रूप से गांजा ब्रिकी करने के हेतु जयरामनगर रलिया के रास्ते से गनियारी थाना कोटा लेकर जाने वाला है कि सूचना पर थाना प्रभारी मस्तुरी निरीक्षक हरिशचन्द्र टाण्डेकर के द्वारा टीम गठित कर तत्काल ग्राम जयरामनगर एरमसाही रलिया तिराहा मोड के पास पहुंचकर घेराबदी की

जयरामनगर रेल्वे फाटक की ओर से ग्रे कलर का वेगन आर क सीजी 10 बी क्यू 9133 आते दिखा जो पुलिस वालो को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसको घेराबंदी कर उक्त वाहन को रूकवा कर चालक को पूछताछ करने पर अपना नाम नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 20 साल निवासी पंधी वर्मा मुहल्ला थाना सीपत जिला बिलासपुर छग रहने वाला बताया आरोपी नीरज वर्मा के कब्जे से एक सफेद बोरी के अंदर रखे पॉलिथीन में मादक पदार्थ गांजा 20 किलो 100 ग्राम को पेश करने करने अपराध धारा सबूत का होना पाये जाने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से एक सफेद बोरी के अंदर रखे पॉलिथीन में प्रतिबंधित मादक पदार्थ गाजा कुल 20 किलो 100 ग्राम किमती 201000 रू एवं एक नग रीयल भी कंपनी का मोबाईल किमती 10000 रू एक वेगन आर कार कमाक सीजी 10 बी क्यू 9133 किमती 500000 रू जुमला किमती 711000 रू जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त प्रकरण में आरोपी नीरज वर्मा उर्फ मोनू वर्मा पिता दिनेश वर्मा उम्र 20 साल साकिन पंधी वर्मा मुहल्ला थाना सीपत जिला बिलासपुर छग को विधिवत अभिरक्षा में लेकर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर लाकर गिरफतार कर विधिवत कार्यवाही किया जाकर कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के आरोपी विनोद कुमार औधोलिया का पता तलाश करने हेतु मुखबिर के सूचना पर थाना मस्तुरी से पुलिस टीम भेजकर आरोपी को धरमजयगढ़ क्षेत्र से पकड़ कर थाना लाया गया जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर विगत 4 वर्षों से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी पर खरीदी बिक्री करने की बात स्वीकार करना पर आरोपी का मेमोरंडम कथन लिया गया आरोपी को गिर. कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है तथा प्रकरण के फरार आरोपी अदीप कुमार वर्मा टेंगना वर्मा का पता तलाश करने हेतु मुखबीर लगाया गया था जिसे ग्राम बिरकोना थाना कोनी से आरोपी के सकूनत पर रेड के कार्रवाई कर पकड़कर कर थाना लाया गया है जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक पर भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की पता तलाश की जा रही है ।