
साबित करें अवैध प्लाटिंग हर सजा भुगतने को तैयार त्रिलोक चंद्र श्रीवास (जनहित के मुद्दों को उठाने का मिला है परिणाम),,,
बिलासपुर /नगर निगम बिलासपुर एवं राजस्व विभाग के संयुक्त रूप से नगर निगम क्षेत्र में किया जा रहे अवैध प्लाटिंग के कार्रवाई के तहत कल कोनी बिरकोना क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई थी, जिसमें कुछ जगह कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के द्वारा अवैध प्लाटिंग किया गया ऐसे आशय का समाचार जारी हुआ था, इस समाचार का खंडन करते हुए कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने कहा कि उन्होंने, या उनके परिजनों ने आज तक कभी कोई अवैध कार्य नहीं किया है, ना ही कोई अवैध प्लाटिंग किया है, कोनी के महल नंबर 2 में 172/3,173 मैं राजस्व विभाग कुछ

लोगों से मिलीभगत करके, शासकीय जमीन लगभग एक एकड़ जो 32 टुकड़े में अवैध प्लाटिंग किया गया, और उसमें कोनी के लगभग एक एकड़ शासकीय जमीन को कब्जा कर अवैध कार्य किया गया था, इस मुद्दों को मैंने मेरे सहयोगियों परिजनों ने उठाया था, पिछले तीन सालों से ज्यादा समय से इस विषय में वह शिकायत कर रहे हैं एवं कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जांच में इस बात साबित हुई थी,उस पर आज तक दोषी व्यक्तियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुआ, और मुझे और मेरे परिजनों की छवि को धूमिल करने के लिए ऐसा कार्य किया जा रहा है कल नगर निगम के कार्रवाई में जो 17 नंबर खसरे का उल्लेख किया गया है, कि 13 टुकड़ों में मैं एवं मेरे परिजनों ने उसे बिक्री किया है, उसमें विस्तार से जानकारी यह है की कोनी के महल नंबर 1 खसरा नंबर 17 के मूल स्वामी के. सी. पांडे के नाम पर है, उनके तीनों भाइयों न की जमीन है, एक उन्होंने विद्या उमेश शुक्ला से तबादला किया था, इस तरह पांच भाग जमीन का हुआ , उनके एक भाई ने साल भर मे अपने पारिवारिक जरूरतों हेतु तीन लोगों को, दूसरे भाई ने दो लोगों को इस प्रकार से 17 नंबर जमीन का11 भाग है,, जैसे प्रचारित किया गया वैसा है ही नहीं, कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने एक भी प्लाट किसी को नहीं बेचा है ना ही उनके भाइयों ने कोई अवैध प्लाटिंग किया है, किसी प्रकार का रोड रास्ता नाली बाउंड्री वॉल बनाकर किया है, और जब उन्होंने राजस्व विभाग से साठगांठ करके 32 टुकड़े में नामांतरण शासकीय जमीन को कब्जा करने का मामला उजागर किया, तो आज दिनांक तक दोषी राजस्व विभाग के लोगों पर कार्रवाई हुई है ना ही नामांतरण निरस्त हुआ है, जहां 32 टुकड़े में नामांतरण हो गया शासकीय जमीन कब्जा हो गया, वहां कार्रवाई नहीं हुई और उल्टे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए और उनकी छवि धूमिल करने के लिए ऐसा करवाई किया जा रहा है उन्होंने कहा कि उनके जमीन पर कोई कार्रवाई ही नगर निगम में नहीं किया है और ना ही मुझे कभी नोटिस दिया गया यदि नगर निगम प्रशासन यह साबित कर दे, कि वे अवैध प्लाटिंग की है, या शामिल है, तो वह जो हर सजा हो भुगतने के लिए तैयार हैं, जनहित के मुद्दों को लगातार उठाने के लिए उनको ऐसा इनाम प्रशासन की ओर से मिल रहा है, जिससे वह हताश, निराश नहीं होते वर्षों की भांति जिस प्रकार से जनहित के मुद्दे को उठाते रहे हैं संघर्ष करते रहो लगातार करते रहेंगे,, और हमेशा की भांति जीत सच्चाई की होगी उनकी होगी और उनके विरोधी और अवैध कार्य करने वाले प्राप्त होंगे उनका मुंह काला होगा ll