
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
Bilaspur news / बिलासपुर। नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने सोमवार को यातायात पुलिस की गैरमौजूदगी में सड़कों पर खड़े बेतरतीब वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। यह कार्रवाई आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर की गई, जिसमें कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय के सामने खड़े वाहनों पर “नो पार्किंग व्हील लॉक” लगाया गया। निगम अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़क पर अतिक्रमण रोकने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत न केवल बेतरतीब खड़े वाहनों पर कार्रवाई की गई, बल्कि सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले गुमटी और ठेला संचालकों को भी हिदायत दी गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह का अतिक्रमण यातायात में बाधा उत्पन्न करता है और शहर की सूरत बिगाड़ता है।

यातायात पुलिस विभाग का कहना है कि यह संयुक्त कार्रवाई है, लेकिन सोमवार को हुई इस कार्यवाही में पुलिस कहीं नजर नहीं आई। केवल नगर निगम के कर्मचारी ही मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर जुर्माना वसूलने या चेतावनी देने की प्रक्रिया पूरी की।

शहरवासियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई यदि नियमित रूप से हो तो यातायात व्यवस्था में सुधार संभव है। फिलहाल, यह कार्रवाई सीमित स्थानों पर ही देखने को मिली। बृहस्पति बाजार, गोल बाजार और शनिचरी बाजार जैसे व्यस्त इलाकों में इस तरह का अमल नाम मात्र का होता है, जबकि वहां सबसे अधिक पार्किंग अव्यवस्था और जाम की समस्या है।
नगर निगम का कहना है कि फिलहाल कितने वाहन मालिकों पर जुर्माना लगाया गया, इसकी जानकारी संकलित की जा रही है और जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा न करें और शहर की सड़कों को सुगम एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग दें।
इस कार्रवाई से साफ संकेत मिल रहे हैं कि अब यातायात व्यवस्था को सुधारने में नगर निगम भी सक्रिय भूमिका निभा रहा है। यदि यह अभियान लगातार और पूरे शहर में चलाया गया, तो बिलासपुर की यातायात स्थिति में उल्लेखनीय सुधार संभव है।