
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / बरई चौरसिया महिला समाज द्वारा सावन उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वर्षा की फुहार और हरियाली के बीच महिलाओं ने हरी साड़ी और आभूषणों से स्वयं को सजाया, मानो हरियाली को आंचल में समेट लिया हो।
कार्यक्रम का आयोजन तारामंडल परिसर में किया गया, जहां बचपन की यादें ताजा करने के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता रखी गई। हरी चूड़ियों की खनक, सुंदर डिजाइन वाली मेहंदी और उत्साह से भरपूर चेहरों ने माहौल को जीवंत बना दिया। फ्रेंडशिप डे और सावन उत्सव का संयुक्त कार्यक्रम हुआ। श्रीमती रेखा थवाईत ने भजन प्रस्तुत किया, जबकि किरण, नीलू और अनीता ने समूह गीत गाए। सुषमा, रजनी, अनीता और रेखा ने नृत्य प्रस्तुति दी। अर्चना, मधुलिका व रजनी तंबोली ने सभी को फ्रेंडशिप बैंड पहनाए और ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे गीत के साथ दोस्ती का संदेश दिया। इसके बाद अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
उत्सव का प्रमुख आकर्षण रहा “सावन सुंदरी” का चयन। इसमें श्रीमती विद्या थवाईत विजेता बनीं। भूतपूर्व सावन सुंदरी रेखा थवाईत ने उन्हें ताज पहनाकर सम्मानित किया। पूरे कार्यक्रम में गीत, नृत्य, खेल और मनोरंजन के साथ प्रसाद व भोजन की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती अर्चना तंबोली, श्रीमती सुषमा तंबोली, अंजनी प्रधान, सुनीला प्रधान, अनीता राजेश थवाईत, किरण थवाईत, नीलू सरोज, प्रीति शिखा थवाईत, विद्या थवाईत, प्रतिमा चौरसिया, चंदा चौरसिया, अनीता राजेश तंबोली, रजनी तंबोली, सुनीता तंबोली, मोनिका थवाईत सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।