
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 में मिशन 90+ योजना को प्रभावी ढंग से संचालित करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित की गई। बैठक सेजेस महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय बिलासपुर में हुई, जिसमें सहायक संचालक श्रीमती वर्षा शर्मा एवं श्री अखिलेश मेहता की उपस्थिति में समस्त विषय विशेषज्ञ शामिल हुए।

बैठक में जिले को राज्य में प्रथम तीन स्थानों में लाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई। इसके तहत माहवार पाठ्यक्रम का विभाजन, मासिक टेस्ट, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र निर्माण के लिए विषयवार विशेषज्ञों की टीम गठित की गई। परीक्षा उपरांत परिणाम समीक्षा की जाएगी तथा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों के नाम जिले में प्रसारित होंगे। अर्धवार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम देने वाले विद्यालय एवं शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।

योजना के अंतर्गत स्कूलों को परिणाम के आधार पर चार श्रेणियों में बांटा जाएगा। कमजोर छात्रों एवं टॉप-10 में आने की क्षमता रखने वाले विद्यार्थियों की सूची बनाकर उनके लिए विशेष कार्ययोजना लागू की जाएगी, ताकि जिले के छात्र राज्य की टॉप-10 सूची में स्थान बना सकें। साथ ही प्राचार्य एवं व्याख्याताओं को बेहतर परिणाम हेतु प्रेरित करने के लिए भी सम्मान योजना बनाई गई।

सेजेस स्कूलों के लिए वार्षिक कैलेंडर के आधार पर प्रश्न पत्र जिले स्तर से उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं, सितंबर माह में जिले के 10वीं एवं 12वीं के शिक्षकों हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की जाएगी, जिसमें ब्लूप्रिंट, पाठ्यक्रम एवं परिणाम आधारित अध्यापन की तकनीक बताई जाएगी।
सहायक संचालक श्रीमती वर्षा शर्मा ने जिले की शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु सभी को मिलकर कार्य करने और हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। श्री अखिलेश मेहता ने सभी कार्य समयसीमा में पूर्ण करने एवं नियमित समीक्षा बैठकें आयोजित करने पर जोर दिया। बैठक का संचालन डॉ. मनीराम कौशिक ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्रीमती गायत्री तिवारी ने किया।