
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / छत्तीसगढ़ – पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री स्वरूप कुमार साहा के नेतृत्व में बिलासपुर में एक व्यापक वित्तीय समावेशन अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य समाज के उन वर्गों को औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से जोड़ना है, जो अभी तक बैंकिंग सेवाओं से वंचित या सीमित रूप से जुड़े हैं।

बैंक की यह पहल केंद्र सरकार के वित्तीय समावेशन के विजन का समर्थन करते हुए, आम लोगों को बैंकिंग सेवाओं की ओर प्रेरित करने का प्रयास है। इस अभियान के माध्यम से बैंकिंग से अछूते क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों और छोटे व्यवसायों को न केवल खाता खोलने की सुविधा दी जा रही है, बल्कि उन्हें ऋण, बीमा और डिजिटल बैंकिंग सेवाओं के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है।
अभियान के प्रमुख उद्देश्य:
अन्बैंक्ड और अंडरबैंक्ड वर्गों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुँचाना।
वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना और बैंकिंग के प्रति भरोसा विकसित करना।
सरकार के समावेशी विकास के प्रयासों को सहयोग देना।
लोगों को बचत खाते, ऋण, बीमा एवं अन्य बैंकिंग सेवाओं की जानकारी देना।

इस दौरान बैंक के अधिकारी विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, फॉर्म भरवाने में सहायता कर रहे हैं, साथ ही डिजिटल भुगतान प्रणाली जैसे UPI, मोबाइल बैंकिंग, और आधार-आधारित सेवाओं का प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहे हैं।

इस अवसर पर श्री साहा ने कहा, “हमारा प्रयास है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सेवाएं पहुँचे। हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति सुलभ, सुरक्षित और किफायती वित्तीय सेवाओं का लाभ उठा सके। बिलासपुर में हमारा यह अभियान निश्चित ही स्थानीय अर्थव्यवस्था और जीवनस्तर को बेहतर बनाने में सहायक सिद्ध होगा।”
इस पहल से बिलासपुर जिले के हजारों लोगों को सीधे लाभ मिलने की उम्मीद है और यह पंजाब एंड सिंध बैंक के सामाजिक उत्तरदायित्व और विस्तारशील दृष्टिकोण का स्पष्ट उदाहरण है।