
संवाददाता सुरज वाधवानी
छात्रों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का सफल आयोजन
मदर्स प्राइड वर्ल्ड स्कूल, चकरभाठा, बिलासपुर में दिनांक 04 अगस्त से 06 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के सौजन्य से सम्पन्न हुआ।
शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर निम्नलिखित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों एवं ईटर्न्स की गरिमामयी उपस्थिति रही:-

- डॉ. अजय कुमार सिंह, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी
- डॉ. विद्याभूषण पाण्डेय, रीडर
- डॉ. अशर्फीलाल गुप्ता, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी
- डॉ. सीमा पाण्डेय, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी
- डॉ. सपना ताम्रकार, आयूष चिकित्सा अधिकारी
- डॉ. श्वेता मार्को, योग चिकित्सक
- डॉ. रश्मि श्रीवास, चिकित्सा अधिकारी
- कु. शिवानी गुप्ता, ईटर्न
- श्री अंकुर श्रीवास्तव, ईटर्न
- कु. श्रृजल, ईटर्न
11.श्री संदीप, ईटर्न
कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न उपयोगी सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें प्रमुख रूप से:
- योग सत्र द्वारा मानसिक एवं शारीरिक संतुलन पर बल दिया गया।
- अकादमिक तनाव प्रबंधन विषय पर विद्यार्थियों को सरल उपायों से तनावमुक्त रहने की विधियाँ बताई गईं।
- आयुर्वेद के द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधन पर व्याख्यान देकर छात्रों को रोगों से बचाव की प्राकृतिक विधियाँ सिखाई गईं।
- बालिकाओं के लिए मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं एवं उनसे निपटने के सुरक्षित उपायों पर विशेष चर्चा की गई।
- ‘ एक पेड़ माँ के नाम ’ अभियान के तहत आंवला, तेजपत्ता, लौंग, कदम, आम आदि औषधीय पौधों का छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
- आयुर्विद्या सत्र में दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार ग्रहण विधि एवं विरुद्ध आहार के दुष्परिणामों के संबंध में जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त एक विशेष सत्र में उन छात्रों के अभिभावकों ने भाग लिया जिनका स्वास्थ्य परीक्षण अपेक्षाकृत कमजोर पाया गया। अभिभावकों ने चिकित्सकों से सीधे संवाद कर उपयोगी परामर्श प्राप्त किया। इस संवाद ने छात्र-शिक्षक-पालक त्रिकोण को और भी सशक्त किया।
समापन सत्र में संस्था के चेयरमैन श्री सबीनो डिसूज़ा जी ने सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया एवं ऐसे स्वास्थ्य शिविरों को विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में अत्यंत लाभकारी बताया।
यह स्वास्थ्य शिविर छात्रों के लिए न केवल शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक रूप से लाभकारी रहा, बल्कि अभिभावकों की भागीदारी ने इसे और भी सार्थक एवं सफल बनाया। विद्यालय भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु प्रतिबद्ध है।
—प्राचार्य
मदर्स प्राइड वर्ल्ड स्कूल, चकरभाठा, बिलासपुर