
bilaspur crime गाडी मोडने के विवाद को लेकर हमला कर मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर प्रार्थी प्रखर शर्मा पिता उमेश द्वारा थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई कि अपने पिता को बैठाकर कर मोटर सायकल से मंगला से जूना बिलासपुर होते हुए मोपका जा रहा था कि रात 08.00 बजे नागोराव स्कूल के तिराहा में मोटर सायकल से टकरा गया इसी बात पर आरोपी के द्वारा प्रार्थी एवं उसके पिता को मां बहन की गंदी-गंदी गाली गलौच देकर अपने दोस्तों अरमान खान तथा अमन भौरे को बुला लिया और तीनों हांथ मुक्का व धारदार वस्तु से प्रार्थी व प्रार्थी के पिता उमेश शर्मा से मारपीट किये हैं जिस पर थाना

सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक – 404/25 धारा-109 (1),296,115 (2), 351 (2), 118 (1),3 (5) बीएनएस, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री रजनेश सिंह के द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गगन कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली में टीम बनाकर फरार आरोपियो को त्वरित पहचान कर घेराबंदी कर रायपुर रोड से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक – CG10/BX8253 व बटनदार चाकू को जप्त किया गया है, आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर, सउनि कृष्ण कुमार यादव, सउनि भोलेनाथ तिवारी, आर. गोकुल जांगडे, धीरेन्द्र तोमर, अमित सिंह एवं रत्नाकर सिंह राजपूत, धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है ।