
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
रायपुर न्यूज / महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं पा सकी महिलाओं के लिए राज्य सरकार ने एक और मौका देने का फैसला किया है। 15 अगस्त से बस्तर संभाग में आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। शुरुआत उन गांवों से होगी जो नियद नेल्ला नार योजना से जुड़े हैं और जहां अब तक कई पात्र महिलाएं लाभ से वंचित रह गई थीं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभागीय समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश दिए थे।
महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक पीएस एल्मा ने बताया कि 15 अगस्त से 31 अगस्त तक आवेदन फॉर्म भरे जाएंगे। इसके बाद 1 से 15 सितंबर तक सेक्टर से लेकर जिला स्तर पर आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। सत्यापन के उपरांत 16 से 25 सितंबर तक सभी स्वीकृत आवेदनों को वेब पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।
इस विशेष अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र महिला योजना से वंचित न रह जाए। विभाग का कहना है कि फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी और स्थानीय स्तर पर ही पात्रता का आकलन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक महिलाओं को आवेदन प्रक्रिया में मदद करेंगे।
गौरतलब है कि महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे वे अपने परिवार की जरूरतें बेहतर ढंग से पूरी कर सकें। सरकार का मानना है कि इस अतिरिक्त अवसर से सैकड़ों महिलाएं योजना से जुड़ सकेंगी और उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण का लाभ मिलेगा।