
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / पूरे राष्ट्र के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजमल खोईवाल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस दौरान राष्ट्रगान की धुन मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री डी.एस. तोमर के नेतृत्व में प्रस्तुत की गई।


कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन, शाखाधिकारी, मजदूर कांग्रेस एवं अन्य मान्यता प्राप्त संघों के पदाधिकारी, अधिकारी और बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में श्री खोईवाल ने उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और मंडल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के प्रथम चार माह में 63.19 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई है, वहीं लगभग 92.50 लाख यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुँचाया गया है। अम्बिकापुर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में पुनर्विकसित किया जा चुका है तथा अन्य 17 स्टेशनों में कार्य तीव्र गति से जारी है।

बिलासपुर स्टेशन पर हेल्थ कियोस्क और उसलापुर स्टेशन पर स्मार्ट कार्ड आधारित डिजिटल पार्किंग जैसी आधुनिक सुविधाओं का शुभारंभ किया गया है। यह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का पहला डिजिटल पार्किंग सिस्टम है। मंडल की सभी परियोजनाओं में अधिकारियों व कर्मचारियों ने टीम भावना के साथ कार्य कर संरक्षा, सुरक्षा, अवसंरचना और ट्रेन संचालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। अंत में श्री खोईवाल ने मान्यता प्राप्त संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों और सभी रेलकर्मियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।