
bilaspur crime तारबाहर पुलिस की सतर्कता – चेकिंग के दौरान बटनदार चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार,
बिलासपुर /थाना तारबाहर क्षेत्रांतर्गत पुराना बस स्टैंड में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति मिला, जिसकी पुलिस ने बारीकी से तलाशी लेने पर उसकी जेब से बटनदार चाकू बरामद किया है

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजू साहू पिता राम भरोसा साहू, उम्र 21 वर्ष, वर्तमान मुकाम अटल आवास बेहतराई आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।
इस सतर्क कार्यवाही की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने सराहना की तथा थाना प्रभारी एवं स्टाफ को नकद इनाम देने की घोषणा की है।