
बिलासपुर। थाना तारबाहर पुलिस ने अपनी सतर्कता का परिचय देते हुए एक युवक को बटनदार चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिससे संभावित घटना टल गई।
दिनांक 16 अगस्त 2025 को थाना तारबाहर क्षेत्रांतर्गत पुराने बस स्टैंड में पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई, तो उसकी जेब से बटनदार चाकू बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजू साहू पिता राम भरोसा साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी सारी नियत पैलेस कर्बला थाना सिटी कोतवाली, हाल मुकाम अटल आवास बेहतराई थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर बताया। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने इस सतर्क कार्यवाही की सराहना की और थाना प्रभारी एवं पुलिस स्टाफ को नकद इनाम देने की घोषणा की है।