रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / तहसील सकरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कुरेली (प०ह०नं०-34) में पदस्थ पटवारी केशव प्रसाद साहू की लगातार अनुपस्थिति से पंचायत का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ग्राम पंचायत सरपंच एवं ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी साहू लंबे समय से अपने कर्तव्यों की अनदेखी कर रहे हैं। उनकी लापरवाही के चलते न केवल ग्रामीणों को आवश्यक राजस्व संबंधी कार्यों में परेशानी उठानी पड़ रही है, बल्कि पंचायत की विकास गतिविधियां भी ठप पड़ रही हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच द्वारा कई बार मौखिक रूप से पटवारी को समय पर उपस्थित होकर कार्य निष्पादन करने के लिए कहा गया, लेकिन इसके बावजूद वह अपने पद की जिम्मेदारी निभाने में असफल रहे। ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी साहू की मनमानी के चलते किसान, मजदूर और आम नागरिकों को नित प्रतिदिन राजस्व संबंधी दस्तावेजों, नकल, नामांतरण और सीमांकन जैसी सेवाओं में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि अगर स्थिति ऐसी ही बनी रही तो पंचायत के नियमित कार्य पूरी तरह बाधित हो जाएंगे। उनका कहना है कि पंचायत का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक है कि वर्तमान पटवारी को तत्काल हटाकर किसी अन्य जिम्मेदार अधिकारी को पदस्थ किया जाए, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण समय पर हो सके।
ग्रामीणों ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से हस्तक्षेप कर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक लापरवाह पटवारी के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक पंचायत और ग्रामीण दोनों को ही नुकसान झेलना पड़ेगा।



12ba77