
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा के दूसरे दिन तखतपुर ब्लॉक के ऐतिहासिक ग्राम बेलपान मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी और कलेक्टर संजय अग्रवाल ने भाग लिया। उन्होंने ग्रामीणों और बिहान दीदियों के साथ बैठक कर वर्ष 2047 तक विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना साझा की तथा महिलाओं को स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए।

कार्यक्रम में मंदिर परिसर व नर्मदा कुंड की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। आमला और बेल के पौधे लगाकर धार्मिक एवं पर्यावरणीय महत्व पर जोर दिया गया। उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता को आदत बनाने की शपथ दिलाई गई।

जिला पंचायत अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। प्रारंभ में लोगों में हिचकिचाहट थी, लेकिन अब यह जनआंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि जीवन की अनेक समस्याओं का समाधान स्वच्छता ही है और 2047 तक समृद्ध छत्तीसगढ़ तभी बनेगा जब लोग इसे जीवन का हिस्सा बना लें।

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चल रहा अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि जीवनभर अपनाई जाने वाली आदत है। उन्होंने ग्रामीणों से सामूहिक जिम्मेदारी लेते हुए मवेशियों व गंदगी की समस्या दूर करने और स्वच्छता दीदियों को सेवा शुल्क देने का आह्वान किया। उन्होंने नशा त्यागने, बच्चों को स्कूल-आंगनबाड़ी भेजने और महिलाओं से स्वस्थ नारी–स्वस्थ परिवार अभियान में जुड़ने की अपील की।
अभियान में जिला पंचायत उपाध्यक्ष ललिता कश्यप, जनपद अध्यक्ष डॉ. माधवी वस्त्रकार, सीईओ संदीप अग्रवाल, एसडीएम अरुण खलखो सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।