
रिपोर्टर — सुरज पुरेना
बिलासपुर न्यूज / जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लोग सड़क पर अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला सकरी थाना क्षेत्र के डबरी पारा का है, जहां शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय एक साइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने सड़क पर चक्काजाम कर मुआवजे की मांग की। स्थिति की जानकारी मिलते ही सकरी थाना प्रभारी टीआई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म करवाया।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी इसी थाना क्षेत्र में एक महिला की हादसे में मौत हो चुकी है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश है और वे सड़क सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी वाहन चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
tvfayg