
संवाददाता सुरज वाधवानी
सिंधी रास गरबा डांडिया नाइट 2025 का निशुल्क आयोजन चक्करभाटा में
बिलासपुर :- वैसे तो नवरात्रि का पर्व भक्तों के लिए माता का पूजा अर्चना सेवा सिमरन दान पुण्य करने का समय होता है और यह 9 दिन माता को प्रसन्न करने का भक्तों को सबसे बड़ा समय मिलता है और साथ में ही माता की आराधना भी करते हैं देशभर में नवरात्रि का पर्व बड़े ही हर्षो उल्लास के संग श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया जाता है जगह-जगह नवरात्रि के अवसर पर माता का जगराता डांडिया प्रोग्राम रास गरबा का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में चक्करभाटा के मशहूर सिंगर समाजसेवी भाई विनोद चावला के द्वारा भी विगत 5

सालों से सिंधी रास गरबा डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है जो 2 सालों से फ्री किया गया है ताकि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक समाज के लोग निम्न और मध्यम वर्ग के लोग शामिल हो सके वह कार्यक्रम का आनंद ले सके जैसा कि विनोद भाई ने बताया कि विगत वर्ष भी उन्होंने यह कार्यक्रम फ्री किया था और इसकी प्रेरणा उसे सिंधु संगम डांडिया के आयोजक हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा से मिली जिस तरह विजय भाई ने 2023 में सिंधु

डांडिया का आयोजन किया था और निर्म वर्ग के लिए फ्री कर दिया था ताकि अधिक से अधिक लोग पहुंचे वह कार्यक्रम का लाभ उठाएं यह देखकर मुझे भी खुशी हुई और मैं भी विगत 2024 में पहला प्रयास किया जो बहुत सफल ही रहा और लोगों की बहुत प्रशंसा मिली इसे देखकर मेरा उत्साह और बढ़ गया और मेरे गुरु बाबा गेलाराम बाबा हरदास राम का आशीर्वाद मुझे है और उनकी कृपा से उनके आशीर्वाद से मैं इस वर्ष भी सिंधी रास गरबा डांडिया नाइट 2025 का आयोजन कर रहा हूं और बिल्कुल समाज के सभी वर्गों के लिए फ्री कर रहा हूं यह कार्यक्रम 25 और 26 सितंबर को भक्त कंवर राम सिंधी धर्मशाला चक्करभाटा में आयोजित किया गया है इस आयोजन की तैयारी में समिति के सदस्य सुनील मलघानी, विनोद चावला वह पूज्य रियासती पंचायत एवं सिंधी समाज चक्करभाटा का विशेष सहयोग मिल रहा है