
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / जिले में रविवार सुबह अरपा नदी से एक युवक का शव मिलने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह करीब 10 बजे देवरीडीह मुक्तिधाम के पास स्थानीय लोगों ने नदी में शव तैरते देखा। देखते ही देखते भीड़ जुट गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची तोरवा थाना पुलिस ने शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की पहचान 37 वर्षीय यतेन्द्र कुमार गुप्ता, निवासी ग्राम गनियारी, थाना कोटा के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि यतेन्द्र 18 सितंबर गुरुवार को घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद वापस नहीं लौटे। तीन दिन तक कोई खबर नहीं मिलने से परिवार परेशान था। रविवार को उनकी लाश मिलने के बाद घर और गांव में मातम का माहौल है।

फिलहाल मौत के कारणों पर से पर्दा नहीं उठा है। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह हादसा था, आत्महत्या का मामला है या फिर किसी अन्य घटना का परिणाम। अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आसपास से जुटाए गए सबूतों के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यतेन्द्र अक्सर नदी किनारे आते-जाते थे। हालांकि किसी ने यह नहीं सोचा था कि उनकी जिंदगी का अंत इस तरह होगा। घटना ने लोगों के मन में भय और असुरक्षा दोनों पैदा कर दी है। कई लोग अब नदी किनारे सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों व मछुआरों से पूछताछ भी की जा रही है। परिवार अभी गहरे सदमे में है और पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार कर रहा है।