
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / जिले में आवारा पशुओं की वजह से हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाने कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं एसएसपी रजनेश सिंह ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पशु प्रबंधन कार्यों की समीक्षा कर जिम्मेदार पशु मालिकों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि सड़कों पर अधिकतर हादसे रात 10 से 2 बजे के बीच होते हैं, इसलिए इस समय गश्त बढ़ाई जाए। यदि झुंड स्वरूप मवेशी सड़क पर बैठे मिले तो उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर मालिकों की पहचान कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक लगभग एक दर्जन पशु मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया जा चुका है। कलेक्टर ने ग्रामीणों की जिम्मेदारी तय करने और उन्हें जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एसडीएम, सीएमओ, जनपद पंचायत सीईओ व अन्य अधिकारी अपने-अपने स्तर पर सक्रियता दिखाएं तभी हादसों पर नियंत्रण संभव है।

बैठक में गोधाम स्थापना की प्रगति की भी समीक्षा की गई। अब तक केवल पांच पंचायतों से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकाधिक पंचायतें प्रस्ताव भेजें ताकि बेसहारा मवेशियों को आश्रय देने की व्यवस्था जल्द हो सके।
बैठक में नगर निगम आयुक्त अमित कुमार, एडीएम शिवकुमार बनर्जी, एडिशनल एसपी करियारे सहित सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, पशु चिकित्सा विभाग, आरटीओ और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।