
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज धमतरी जिले के मगरलोड विकासखण्ड के करेली बड़ी गांव से प्रदेश के 51 महतारी सदनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले के सेमरताल, लगरा, लखराम एवं सागर में निर्मित महतारी सदनों का भी उद्घाटन हुआ। जिले में अब तक 19 महतारी सदन स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 4 पूर्ण हो चुके हैं।

सेमरताल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू शामिल हुए। कार्यक्रम में तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती ललीता संतोष कश्यप, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर प्रारंभ हुई यह योजना नारी शक्ति को समर्पित है और महिला केंद्रित विकास का महत्वपूर्ण कदम है। महतारी सदन शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता के केंद्र बनेंगे तथा महिला स्व सहायता समूहों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने इसे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ऐतिहासिक पहल बताया और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नारी शक्ति संकल्प को साकार करने हेतु यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।

विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने कहा कि महतारी सदन केवल ईमारत नहीं बल्कि महिलाओं की जागृति का केंद्र बनेगा। सीईओ श्री संदीप अग्रवाल ने बताया कि इन सदनों में आजीविका केंद्र और शौचालय जैसी सुविधाएं भी होंगी।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत केंद्रीय मंत्री श्री तोखन साहू ने स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण भी किया।