
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / शहर में दुर्गा प्रतिमा आगमन झाँकी के दौरान पुलिस की चौकसी और सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। कोतवाली थाना क्षेत्र में 23 सितम्बर को आयोजित दुर्गा प्रतिमा झाँकी के दौरान पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान झाँकी मार्ग पर मौजूद युवकों की तलाशी ली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कड़े (Kada) जब्त किए गए।
बताया गया कि इन कड़ों का उपयोग झगड़े या मारपीट की स्थिति में हथियार के रूप में किया जा सकता था, जिससे भीड़ की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता था। पुलिस ने कुल 100 से अधिक कड़े जब्त किए और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच-पड़ताल की। आयोजन समिति को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार के हथियारनुमा वस्त्र या आभूषण झाँकी या भीड़ में अनुमति नहीं दी जाएगी।
बिलासपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि पर्व-त्योहारों के दौरान शांति, सौहार्द और भाईचारा बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की भी अपील की गई। पुलिस प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक सभी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।