
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / थाना चकरभाठा क्षेत्र अंतर्गत बोदरी में 08 सितंबर 2025 को एक नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में मर्ग पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जांच के दौरान मृतका के माता-पिता और भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी के बाद से ही पति शाहिद कुरैशी, सास नशीबा कुरैशी और ननद अनाया कुरैशी द्वारा दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि इसी प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
23 सितंबर को प्राप्त हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पति शाहिद कुरैशी, सास नशीबा कुरैशी और ननद अनाया कुरैशी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 80(2) (दहेज मृत्यु) के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति शाहिद कुरैशी (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, शेष आरोपी नशीबा कुरैशी और अनाया कुरैशी की तलाश जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई से जुड़े मामलों में सख्ती बरती जा रही है। आरोपी फरार महिलाओं की जल्द गिरफ्तारी कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है और लोग दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।