
( रिपोर्टर सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / तोरवा पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी ट्रेन से सफर कर रहे यात्रियों के हाथ से डंडा मारकर मोबाइल गिरा देते थे और मौका पाकर लूटकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और इसके अलावा 6 अन्य मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है।
मामला दिनांक 24 सितंबर 2025 का है। पश्चिम बंगाल निवासी मेहंदी हसन ट्रेन से रायपुर जा रहे थे। जैसे ही ट्रेन बिलासपुर आउटर पर धीमी हुई, ब्रिज के पास खड़े कुछ युवकों ने हसन के हाथ पर डंडा मारा, जिससे उनका मोबाइल नीचे गिर गया। मोबाइल उठाने के प्रयास में प्रार्थी ट्रेन से नीचे गिरकर घायल हो गए। इसकी रिपोर्ट पर थाना तोरवा में अपराध क्रमांक 430/2025 धारा 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश व गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जांच के दौरान पुलिस ने प्रार्थी की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया और पूर्व में भी इसी तरह यात्रियों के हाथ से मोबाइल लूटने की वारदातों का खुलासा किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
1. प्रवीण कुमार यादव (20 वर्ष), शांति विहार कॉलोनी महमंद
2. अखिलेश दास (21 वर्ष), हेमू नगर, चंदन पान ठेला के पास
3. अंकुश ललपुरे (21 वर्ष), हेमू नगर
4. निकेश यादव (20 वर्ष), शंकर नगर यादव मोहल्ला
तोरवा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इनकी आपराधिक गतिविधियों के संबंध में और भी जांच जारी है।