
संवाददाता उमाशंकर शुक्ला
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर भारत सरकार द्वारा घोषित सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आज बिल्हा विधानसभा में ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार” अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र / मातृ एवं शिशु अस्पताल बिल्हा में 24-09-2025 से 02-10-2025 तक आयोजित विकासखंड स्तरीय विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर में सम्मिलित होकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। साथ ही अस्पताल का निरीक्षण भी किया
इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों के उपचार, परामर्श एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उपस्थित जनसमूह को स्वास्थ्य शिक्षा देकर जागरूक भी किया गया। जिसमे 613 मरीजों ने स्वस्थ शिविर का लाभ उठाया।
कार्यक्रम में क्रेडा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सवन्नी जी, वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन ऋषि जी, बिल्हा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वंदना जेंड्रे जी, बिल्हा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामकुमार कौशिक जी एवं अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।