
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / थाना तारबाहर पुलिस ने आज दिनांक 24 सितम्बर 2025 को आरोपी वसीम खान को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। आरोपी पर होटल परिसर में तोड़फोड़, गाली-गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाना तारबाहर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वसीम खान अपने साथियों के साथ उसके होटल परिसर की बाउंड्रीवाल को तोड़कर भारी नुकसान पहुँचाया। इतना ही नहीं आरोपी ने ऑफिस में घुसकर गाली-गलौच की, वहां मौजूद लोगों से मारपीट की और प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए प्रकरण को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
अ.प.क. – 272/2025, धारा – 331(2), 351(2), 324(2), 03(5) बी.एन.एन.एस
जांच के दौरान गवाहों के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वसीम खान की संलिप्तता स्पष्ट रूप से सामने आई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर आज विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी वसीम खान के विरुद्ध पूर्व में भी कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। अपराध की पुनरावृत्ति को देखते हुए पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बिलासपुर पुलिस अपराधियों पर लगातार निगरानी रख रही है और कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।