
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज । थाना सरकंडा पुलिस ने एक नाबालिक बालिका से छेड़छाड़ करने वाले हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामला थाना सरकंडा क्षेत्र के SURE ZINDAGI गर्ल्स हॉस्टल का है, जहाँ आरोपी हॉस्टल संचालक गुरमीत सिंह (63 वर्ष, निवासी लिंगियाडीह) ने अपने ही हॉस्टल में रहने वाली छात्रा के कमरे में घुसकर छेड़छाड़ की।
प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि वह सिलाई का काम करती है और हॉस्टल में किराए पर रहती है। 22 सितम्बर की रात करीब 9 बजे काम से लौटकर हॉस्टल संचालक को किराया देकर अपने कमरे में सो गई थी। दरवाजा बंद करना भूल जाने पर सुबह करीब 5 बजे आरोपी उसके कमरे में घुस आया और गलत हरकत करने लगा। शोर मचाने पर भी आरोपी नहीं भागा और दुबारा छेड़छाड़ करने की कोशिश की। खुद को बचाने के लिए पीड़िता ने आरोपी के हाथ पर काटा, तब जाकर वह भाग निकला।
पीड़िता अनुसूचित जाति वर्ग की होने से पुलिस ने उसकी शिकायत पर धारा 75(1)(प), 331(2) बीएनएस तथा एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल व सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 23 सितम्बर को दोपहर 3.45 बजे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।