
bilaspur crime ऑपरेशन प्रहार के तहत् पुलिस को मिली सफलता प्लॉट अंदर से चोरी करने वाले पुलिस के गिरफ्त मे।
हीरामणी ज्वाले निवासी नोवा आयरन एण्ड स्टील लि. दगौरी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्लॉट मे पेट्रोलिंग दौरान प्लॉट अंदर से 02 व्यक्ति सामान चोरी कर दीवाल फांदकर बाहर जा रहे थे जिसे आवाज देने पर चोरी का सामान छोडकर भागने लगे जो प्लॉट के बाहर नदी के बहाव के कारण भाग नही सके जिसे पकडकर नाम पूछने पर

अपना-अपना नाम, राहुल निषाद, पुनीत निषाद बताये जिनसे पूछताछ करने पर प्लॉट सालिगराम धु्रव के साथ चोरी करना बताये रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर घटना के हालात से श्रीमान वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर आरोपीगण सालिगराम धु्रव पिता बलदाउ राम धु्रव उम्र 38 वर्ष निवासी पौसरी 2.़ राहुल निषाद पिता चैतराम उम्र 23 वर्ष निवासी दगौरी 3. पुनीत निषाद पिता रामखिलावन उम्र 25 वर्ष निवासी दगौरी से पूछताछ कर जुर्म करना स्वीकार किये जिनसे चोरी हुये मशरूका तांबा वायर, पिग आयरन व अन्य जुमला 30 कि.ग्रा कीमती मशरूका 7500 रूपये जप्त कर तीनो आरेापियो को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से वारिसान को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिल्हा निरीक्षक उमेश कुमार साहू, प्र.आर. 1034 अरविन्द तिग्गा आरक्षक संतोष मरकाम, अर्जुन जांगडे की अहम भूमिका रही।