
छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन जिला बिलासपुर द्वारा वस्त्र दान अभियान के अंतर्गत

नवरात्रि के पावन अवसर पर फाउंडेशन की संरक्षक सुरेशा चौबे (ASP रायगढ़)के दिशा निर्देश, एवं प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह मेडम(w) के मार्गदर्शन में और अजय कश्यप प्रदेश युवा अध्यक्ष के अध्यक्षता में फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा रतनपुर महामाया मंदिर प्रागण में जरूरतमंदों को नए वस्त्रो एंव फल का दान किया गया इस कड़ी में फाउंडेशन की सरक्षक सुरेश चौबे (ASP) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने कहा कि हमें इस


पहल के माध्यम से समाज के ज़रूरतमंद वर्गों की मदद करने का अवसर मिला है। हमारा मानना है कि हर व्यक्ति को सम्मानजनक और आरामदायक जीवन जीने का अधिकार है, और यह वस्त्र दान उसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास है।”उन्होंने इस दान के लिए सभी पदाधिकारियों की तारीफ भी किया,,

इस अवसर पर #प्रदेश युवा अध्यक्ष अजय कश्यप जी, जिला अध्यक्ष अरविन्द साहू जी,महिला अध्यक्ष ममता सोनी जी जिला उपाध्यक्ष रोहिणी अग्रवाल जी सहसचिव बृजनंदन साहू जी सदस्य सुशील यादव जी कृष्णा गोइंग जी पवन छाबड़ा जी लोकेश्वरी राठौर जी शांति चौधरी जी सविता यादव जी की भी गरिमामयी उपस्थित रही । जिला अध्यक्ष अरविंद साहू जी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि संरक्षक महोदया जी एवं अध्यक्ष महोदया जी से मिलकर हमारी कार्यकरने की शक्ति दोगुनी बढ़ गई वहीं, हमारी प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह जी का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहता है ,और बीच-बीच मे हमारे जिले में भी उनकी उपस्थिति रहती है मेडम हम मे नई ऊर्जा का संचार भर देती है ताकि हम नये विश्वास के साथ कार्य कर सके धन्यवाद आरती माम् आपका आगे भी अच्छे अच्छे कार्य करेंगे बस आप हमें हमेशा की तरह मार्गदर्शन देते रहे !! साथ ही प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह जी के साथ मे बिलासपुर जिला में पधारे हमारे संस्था के जिला रायगढ़ के प्रभारी अरुण सिन्हा जी और उपाध्यक्ष विवेकानंद दुबे जी को भी जिला की वोर से आभार व्यक्त किया जिला अध्यक्ष ने कहा कि आपकी उपस्थिति से हमारे जिले की इस सफल कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति का भी योगदान रहा है