
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / प्यार में धोखा और रेप केस में फंसाए जाने से आहत होकर बिलासपुर के एक युवक ने आत्महत्या कर ली। शनिवार देर रात 29 वर्षीय गौरव सवन्नी का शव उसलापुर रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में कटा मिला। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार गौरव अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट में रहता था। निजी कंपनी की नौकरी के दौरान वह नोएडा गया था। वहां शादी डॉट कॉम के जरिए एक युवती से उसका अफेयर हुआ। बाद में युवती ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। नोएडा पुलिस ने गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब 15 दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था।

परिजनों के मुताबिक जेल से लौटने के बाद से वह लगातार तनाव में था। शनिवार शाम घर से निकला और सुसाइड नोट लिखकर गया। देर रात अल्का एवेन्यू के पास रेलवे ट्रैक पर उसका शव बरामद हुआ।
थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
गौरव के पिता अशोक सवन्नी ने कहा कि बेटा ऑनलाइन साइट्स के जाल में फंस गया था। वहीं, परिजनों ने बताया कि सुसाइड नोट में उसने धोखा और झूठे केस का जिक्र किया है। परिवार अब न्याय और सच्चाई सामने आने की मांग कर रहा है।