
संवाददाता सुरज वाधवानी
दो दिवसीय सिंधु रास गरबा नाइट डांडिया का हुआ सफल आयोजन,चक्करभाटा में संत जनों ने आयोजन कर्ताओं को दी बधाई

बिलासपुर:- सिंधी रास गरबा नाईट का निःशुल्क दो दिवसीय आयोजन चक्कर भाटा में किया गया,शारदीय नवरात्र के पावन पर्व में पूरा देश माता की भक्ति के रंग में रंगा हुआ है यूं देखा जाए तो मध्य भारत में बिलासपुर दुर्गोत्सव ख्याति नाम प्राप्त है,पूरे शहर में जगह-जगह मां के विशाल एवं भव्य पंडाल सजायें गये है, कहीं माता का जगराता तो कहीं डांडिया की धूम मची है,इसी कड़ी में सिंधी समाज के सुप्रसिद्ध गायक विनोद चावला एवं समाजिक कार्यकर्ता सुनील मलघानी द्वारा चकरभाठा में सिंधी रास गरबा नाईट का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में सर्व प्रथम मां दुर्गा जी की आरती कर रास गरबा को प्रारंभ किया गया. आयोजन समिति ने बताया कि यह हमारा गौरवशाली 5 वां वर्ष है तथा इस आयोजन को पूरी तरह फ्री किया गया है किसी भी समूह एवं दर्शक से कोई भी शुल्क नहीं लिया गया फ्री करने का हमारा मुख्य उद्देश्य कि इस कार्यक्रम को निम्न वर्ग के साथ मध्यम वर्ग भी अपने परिवार, मित्रों के साथ कार्यक्रम का भरपूर आनंद ले सकें. आयोजन में मुख्य


अतिथि के रूप में श्री सिंधु अमरधाम आश्रम श्री झूलेलाल मंदिर चकरभाठा के संत सांई लालदास जी, बिल्हा के विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक जी, भारतीय सिंधु सभा महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता भावनानी ,सेवा एक नई पहल की संयोजिका सदस्य रेखा आहूजा, प्राची भक्तानी ,तारा रामानी बिल्हा एवं पूज्य सिंधी पंचायत चक्करभाटा के अध्यक्ष सुरेश फोटानी, पूज्य सिंधी रियासती पंचायत चक्करभाटा के अध्यक्ष मनोहर लाल मलघानी शामिल हुए . कार्यक्रम को आशीर्वचन में सांई जी ने आयोजन कर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दि और कहा कि बहुत बढ़िया और सुंदर आयोजन है वैसे भी चक्करभाटा धर्मनगरी के नाम से जाना जाता है ऐसे आयोजन से समाज में सभी वर्गों को शामिल होने का अवसर मिलता है और सभी लोग माता के इस नवरात्रि के अवसर पर इस कार्यक्रम का लाभ उठाया ऐसा आयोजन हर जगह होते रहना चाहिए ताकि अधिक से अधिक समाज के लोग जुड़ सके और ऐसे आयोजन हर जगह होने चाहिए जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे कार्यक्रम का लाभ मिल सके



विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि आयोजन करता विनोद चावला एवं उसके मित्र गणों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं ऐसा सुंदर आयोजन किया है और सबसे बड़ी इस आयोजन की खासियत है कि यह फ्री किया गया है इससे अधिक से अधिक समाज के लोगों को फायदा हुआ है और यहां कार्यक्रम में आकर अपने परिवार जनों के साथ सभी लोगों ने कार्यक्रम मैं आनंद लिया और ऐसे आयोजनों से समाज में एकता भाईचारा प्रेम बढ़ता है और जहां माता रानी का आशीर्वाद हो वहां पर सब आयोजन अपने आप सफल हो जाते हैं और इस बरसात में भी लोग आनंद ले रहे हैं और इससे बड़ी खुशी की बात ओर क्या हो सकती है आए हुए सभी लोगों को नवरात्रि की इस कार्यक्रम की बहुत-बहुत बधाइयां शुभकामनाएं
इस रास गरबा में 9 समूह संख्या में भाग लिया इसमें चक्कर भाटा बिल्हा रामा वैली बिलासपुर के ग्रुपो ने पार्टिसिपेश किया
एवं माता के भजनों में अत्यंत उत्साह एवं उमंग के साथ डांडिया नृत्य किया मध्यम बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच किया गया समूचे समूहों द्वारा डांडिया नृत्य में बारिश भी समूह को रोक नहीं सकी और मध्य रात्रि 2 बजे तक आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा शाल पहना कर स्वागत किया गया , स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया, संत सांई कृष्ण दास जी, एकादशी वाले बलराम भैया जी के द्वारा भी आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी गई
एवं भाग लेने वाले समूह दलों के उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कार भी रखें गये थे. जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः ₹ 9100, 7100, 5100 रखे गये थे.प्रथम पुरस्कार रंगरेज ग्रुप, द्वितीय अमर ग्रुप एवं तृतीय नवरंग ग्रुप के साथ तृतीय के समकक्ष आर.के. ग्रुप को भी चतुर्थ पुरस्कार से नवाजा गया राशि के साथ उपहार भी भेंट किया गया एवं अन्य ग्रुप जो पुरस्कृत श्रेणी में स्थान नहीं बना सके उनके उत्साह वर्धन के लिए सभी ग्रुप के प्रत्येक सदस्य को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. इस पूरे आयोजन के मीडिया पार्टनर के रूप में हमर संगवारी के प्रधान संपादक विजय दुसेजा एवं सीजी क्राइम रिपोर्टर छत्तीसगढ़ के प्रधान संपादक कुमार पोपटानी, सिजी क्राईम बिलासपुर के संपादक कमल दुसेजा, नेशन न्यूज़ बिलासपुर के संभाग के ब्यूरो चीफ अनिल शुक्ला प्राइम टाइम इंडिया न्यूज़ के स्टेट ब्यूरो चीफ हरिकिशन गंगवानी ,इवनिंग टाइम्स बिलासपुर के ब्यूरो चीफ महफूज आलम, वन इंडिया भारत के सब एडिटर पवन वर्मा, जगत जोगी न्यूज़ पेपर के प्रधान संपादक शेख अब्दुल कलीम, प्राइम टाइम इंडिया न्यूज़ बिलासपुर के ब्यूरो चीफ मोहन मदवानी,
उपस्थित मिडिया के पत्रकार जनों का आयोजन समिति ने शाल, सहयोग पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही आयोजन के विशेष सहयोगी पूज्य सिंधी पंचायत कश्यप कालोनी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश जज्ञासी भाई साहब एवं सुनील आहुजा का शाल , सहयोग पत्र, उपहार भेंट कर सम्मान किया गया. सिंधी रास गरबा डांडिया नाइट के निर्णायक मंडल में ट्विंकल आडवानी एवं मोनिका सिदारा ने पूरे आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई व एंकर उमा मधुकर ने अपने बेहतरीन अंदाज में पूरे समां को बांधे रखा , इन्हें भी मंच पर सम्मानित किया गया . इस आयोजन को सफल बनाने में चकरभाठा के पूज्य सिंधी पंचायत एवं रियासती पंचायत के अलावा सभी मित्र जनो व व्यापारी वर्ग समाज के सभी लोगों का
का विशेष योगदान रहा