
ऋण चुकता कर चुके निशक्त जनों का रजत जयंती समारोह में किया गया सम्मान
अध्यक्ष श्री लोकेश कावड़िया के मुख्य आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम
पात्र निशक्त जनों को सहायक उपकरण वितरित
बिलासपुर, 29 सितंबर 2025/छत्तीसगढ़ राज्य के रजत जयंती वर्ष 2025 एवं सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों हेतु खेलकूद प्रतियोगिता एवं निःशक्तजन वित्त विकास निगम से प्राप्त ऋण का सफलता पूर्वक अदा करने वाले दिव्यांगजनों का बृहस्पति बाजार स्थित अनुभव भवन में आयोजित समारोह में सम्मान किया गया। विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी प्रदाय किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री लोकेश कावड़िया अध्यक्ष निःशक्तजन वित्त विकास निगम छत्तीसगढ़ द। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य में दिव्यांगजनों के लिये रोजगार स्वरोजगार के लिये उनके अनुकुल व्यवसाय हेतु कार्ययोजना तैयार की जा रही है ताकि उनका इन व्यवसाय से जीवकोपार्जन का साधन उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर नगर निगम सभापति विनोद सोनी, शहर अध्यक्ष श्री दीपक सिंह ठाकुर, पूर्व उपसचिव छ.ग. शासन, राजेश तिवारी, अरविन्द दीक्षित का संयुक्त संचालक समाज कल्याण टी.पी. भावे, श्रीमती बबीता कमलेश उपनियंत्रक बेलप्रेस ने स्वागत किया । वरिष्ठजनों के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उनके बीच मटका फोड़, बुकेट बॉल, कुर्सी दौड़ और क्विज का आयोजन किया गया । साथ ही दिव्यांगजनों में मानसिक रूप से 5 हितग्राही को लीगल ग्रार्जियन प्रमाण-पत्र एवं एम.आर. कीट 2 नग, दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को बेल कीट 4, स्मार्ट केन 1. श्रवण बाधित हेतु 4 श्रवण यंत्र एवं छ.ग. निःशक्तजन वित्त विकास निगम से सफलता पूर्वक ऋण अदा करने पर 5 दिव्यांगजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रशांत मोकासे, श्रीमती सत्यभामा अवस्थी, उत्तम राव माथनकर, संजय खुराना, शिवचरण यादव, सौरम दीवान, श्रीमती राजकुमारी सोनी का सहयोग सराहनीय था। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के संगठन एवं समाज कल्याण विभाग के समस्त शासकीय,अशासकीय संस्थाओं के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। खेल प्रतियोगिता का संचालन संजय खुराना, बसंत श्रीवास, रमाशंकर शुक्ला एवं संतोष देवांगन ने किया।

