
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / छत्तीसगढ़ शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालक विक्रेता कल्याण संघ ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जानकारी दी है कि प्रदेशभर की सभी उचित मूल्य दुकानें आगामी 01 अक्टूबर 2025 से 10 अक्टूबर 2025 तक पूर्णतः बंद रहेंगी। इस दौरान 05 अक्टूबर को संघ के पदाधिकारी और संचालक चारामा (जिला कांकेर) से रायपुर तक पदयात्रा निकालेंगे। यह यात्रा लगभग 125 किलोमीटर लंबी होगी और 10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास पर जाकर समाप्त होगी।

संघ ने बताया कि मुख्यमंत्री को इस दौरान अपना छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जाएगा। हालांकि मांग पत्र की विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन संचालकों का कहना है कि उनकी समस्याओं और हक को लेकर लंबे समय से शासन-प्रशासन से बातचीत चल रही थी, जो अब तक नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।

इस आंदोलन के तहत संचालकों ने प्रशासन से पदयात्रा हेतु ध्वनि विस्तार यंत्र और रैली निकालने की अनुमति भी मांगी है। साथ ही बिलासपुर जिला प्रशासन, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) और पुलिस अधीक्षक को प्रतिलिपि जारी कर आंदोलन की सूचना दी गई है।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अगर शासन उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेता है तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उचित मूल्य की दुकानें बंद होने से आम जनता को निर्धारित अवधि में खाद्यान्न वितरण में असुविधा हो सकती है।
गौरतलब है कि प्रदेशभर में उचित मूल्य की दुकानें ही राशन कार्डधारियों तक सस्ता चावल और अन्य सामग्री पहुंचाने का माध्यम हैं। लिहाजा इस आंदोलन का सीधा असर लाखों उपभोक्ताओं तक पड़ सकता है।