
अखिल भारतीय हिंदू परिषद की बैठक इंडियन कॉफी हाउस, बिलासपुर में प्रदेश मंत्री उत्कर्ष सिंह गरेवाल जी एवं प्रदेश सचिव सूरज वाधवानी जी के द्वारा आयोजित की गई।

इस बैठक में बहुत ही महत्वपूर्ण और बड़े-बड़े निर्णय लिए गए।
सबसे प्रमुख निर्णयों में ब्लॉक अध्यक्ष बनाए जाने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा हुई।
इसके साथ ही नियुक्ति पत्र और नियुक्ति प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) देने की बात पर भी सहमति बनी।

बैठक में महिला विंग के गठन को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई, जिसमें महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व को मजबूत करने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से दिव्यदीप सिंह ठाकुर, रानी सिंह, प्रांजलि मिश्रा, सौरव गरेवाल, दीपा यादव , गिरीश सिरवानी ,rahul सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।