
( रिपोर्टर — सुरज पुरेना )
बिलासपुर न्यूज / छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस की रजत जयंती वर्षगांठ के अवसर पर केन्द्रीय जेल बिलासपुर में दिनांक 03 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 05 अक्टूबर को जेल परिसर में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत जेल गेट से लेकर आंतरिक एवं बाहरी परिसर की सफाई की गई तथा परिसर के बाहर विभिन्न किस्म के पौधे रोपे गए। इस अभियान में जेल अधीक्षक श्री खोमेश मंडावी, प्रभारी उप जेल अधीक्षक श्रीमती कोकिला वर्मा, परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी श्री रामपाल सिंह कंवर, सहायक जेल अधीक्षक श्री संजय देवांगन, प्रमुख मुख्य प्रहरी श्री आनंद राम धुव सहित जेल का समस्त स्टाफ उत्साहपूर्वक शामिल रहा।

इसी श्रृंखला में, दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को आर्ट ऑफ लिविंग योग संस्थान द्वारा बंदियों के मानसिक स्वास्थ्य सुधार एवं अवसाद मुक्ति हेतु छः दिवसीय हैप्पीनेस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। साथ ही राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी की टीम द्वारा जेल परिसर में शिविर लगाकर लगभग 50 मनोरोगी बंदियों की स्वास्थ्य जांच की गई। बंदियों के मनोरंजन और मानसिक विकास के उद्देश्य से उनके बीच शतरंज प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें 40 बंदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रमों का उद्देश्य बंदियों में सकारात्मक सोच, पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।