
[ रिपोर्टर — सुरज पुरेना ]
बिलासपुर न्यूज । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस बिलासपुर ने वर्ष 01 जनवरी से 30 सितंबर 2025 तक यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि 2391 वाहन चालकों ने दो या दो से अधिक बार नियमों का उल्लंघन किया, जिनके विरुद्ध 7450 चालान जारी किए गए हैं। अब ऐसे चालकों के लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया भी प्रारंभ की जा रही है।

आईटीएमएस प्रणाली से लगातार निगरानी रखते हुए नियम तोड़ने वालों पर ऑनलाइन चालान कार्रवाई की जा रही है। शहर में 500 से अधिक कैमरे, स्पीड राडार गन, और बीट पेट्रोलिंग टीमों के माध्यम से निगरानी कर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि बार-बार नियम तोड़ने वालों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दुगुने से अधिक जुर्माने का प्रावधान है। ऐसे चालकों को आर्थिक नुकसान के साथ विभागीय कार्रवाई का भी सामना करना पड़ता है।
यातायात पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि ऑनलाइन चालान से बचने के लिए सदैव यातायात नियमों का पालन करें, अपने परिजनों और परिचितों को भी जागरूक करें तथा सुरक्षित एवं सुचारू आवागमन में सहयोग दें। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि लाइसेंस निलंबन के बाद वाहन चलाना दंडनीय अपराध होगा।