
छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष के तहत जिले में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विविध कार्यक्रम
बिलासपुर/11 अक्टूबर 2025 /छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस जिले भर में स्वास्थ्य एवं जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों के साथ मनाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शुभा गरेवाल के मार्गदर्शन में बालिकाओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सशक्तिकरण से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।
डॉ. गरेवाल ने इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी छात्रावास की सभी बालिकाओं को मासिक धर्म स्वच्छता, सिकल सेल एनीमिया एवं अन्य सामान्य बीमारियों से बचाव के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बालिकाओं को स्वास्थ्य सुरक्षा, पोषण एवं नियमित जांच के महत्व पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलपान एवं दैजा का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने रजत जयंती समारोह की तैयारियों एवं समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा स्टाफ को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों का संचालन सुचारू रूप से करें और संबंधित एंट्री समय पर पोर्टल में पूर्ण करें।
बालिका दिवस के अवसर स्वामी आत्मानंद स्कूल में किशोरी बालिकाओं का सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं हीमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखराम में बालिका दिवस सप्ताह मनाया गया, जिसमें बालिकाओं को स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वच्छता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं।

