चोरी के प्रकरण सुलझाने में सरकण्डा पुलिस को मिली सफलता।
बिलासपुर/प्रार्थी रोहन पटेल पिता अरूण कुमार पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बड़े हल्दी थाना पुसौर जिला रायगढ़ का रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साइंस कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है, एवं सेन्ट्रल लायब्रेरी के पास अरविंद मार्ग सरकण्डा बिलासपुर किराये के मकान में रहता है दीपावली पर्व होने के कारण वह किराये के मकान को ताला लगाकर अपने गृह ग्राम चला गया था जो दिनांक 29.10.2025 को वापस आया तो देखा कि उसके मकान का ताला लगा हुआ था, अंदर कमरे में जाकर देखा तो कमरे में रखे लैपटॉप एवं ईयर बड्स जुमला किमती

38000रू. का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान प्रार्थी एवं आसपास से पूछताछ करने पर पता चला कि प्रार्थी के मकान में अन्य कमरे में आशुतोष पाण्डेय नाम का लड़का 4-5 दिन पहले रहने के लिए आया था जो वर्तमान में रूम खाली कर कहीं चले जाना बताया, जिससे आशुतोष पाण्डेय नामक युवक का पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया जो आज दिनांक 31.10.2025 को सूचना मिला कि आशुतोष पाण्डेय जैसे दिखने वाला युवक कोन्हेर गार्डन के पास है, मुखबीर के उक्त सूचना एवं घटना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा चोरी के प्रकरण का त्वरित निराकरण करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईन/सरकंडा) श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया जिनके द्वारा कोन्हेर गार्डन के पास संदेही आशुतोष पाण्डेय को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जूर्म स्वीकार करते हुये पैसों की आवश्यकता होने पर प्रार्थी के लैपटॉप को चोरी करना एवं एक दो दिनों में बिक्री करने की बात स्वीकार करने पर चोरी के मशरूका लैपटॉप एवं इयर बड्स जुमला किमती 38000रू. मशरूका बरामद किया गया, एवं आरोपी आशुतोष पाण्डेय को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


