गुलमोहर होटल के पास फड़ बनाकर जुआ खेलने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार।
तास पत्ती से रूपये पैसे का दांव लगाकर हार जीत का दांव लगाकर खेल रहे थे जुआ।
आरोपियों के कब्जे से कुल 20300 रू नगदी रकम एवं ताशपत्ती किया गया जप्त।
*नाम आरोपी-*
01. ओम प्रकाश खैरवार पिता भगवान खैरवार उम्र 34 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर सरकण्डा।
02. रवि नायक पिता शत्रुहन नायक उम्र 42 वर्ष निवासी राजीव विहार कालोनी सरकण्डा।
03. दीपक वर्मा पिता सुखन वर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी ठाकुरदेव मंदिर के पास मोपका।
04. राम प्रसाद केंवट पिता लक्ष्मण केंवट उम्र 34 वर्ष निवासी घी कुण्ड तालाब के पास मोपका।
05. धनीराम सूर्यवंशी पिता देव प्रसाद सूर्यवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी पावर ग्रीन सिटी मोपका।
06. भवानी बरेठ पिता विजय बरेठ उम्र 34 वर्ष निवासी चंदन आवास राजकिशोर नगर सरकण्डा।

श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु त्यौहारी सिजन मंे जुआ खेलने वालों का धरपकड कर अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक महोदय शहर, बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल, सी.एस.पी. सिविल लाइर्न/सरकण्डा श्री निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में मुखबीर तैनात कर पतासाजी किया जा रहा था कि दिनांक 30.10.2025 के रात्रि करीब 11.00 बजे सूचना मिला कि गुलमोहर होटल के पास श्री कलेक्शन के पीछे मोपका में कुछ लोग रूपये पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं, मुखबीर के उक्त सूचना के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर रेड कार्यवाही किया गया जहां कुछ लोग झुण्ड बनाकर जुआ खेलते हुये दिखे, जो पुलिस को आते देख मौके से कुछ जुआड़ियान भाग निकले एवं जुआड़ियान ओम प्रकाश खैरवार, रवि नायक, दीपक वर्मा, राम प्रसाद केंवट, धनीराम सूर्यवंशी एवं भवानी बरेठ को जुआ खेलते हुये पकड़ा गया जिनकी तलाशी पर कुल जुमला रकम 20300रू. नगद एवं 52 पत्ती ताश, बरामद हुआ जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया गया है।


