संवाददाता सूरज वाधवानी
अमर शहीद संत कंवर राम साहब जी का 86 वा बलिदान दिवस (शहादत) दिवस के रूप में 86 दीप मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई

पूज्य रियासती पंचायत संत कंवर राम धर्मशाला में हर साल के तहर इस साल भी अमर शहीद संत कंवर राम साहिब जी की चित्र पर माला अर्पण कर एवं दीप जला कर एवं मोमबत्ती जलाकर आरती कर एवं 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया!
सेवा में पूज्य रियासती पंचायत के संरक्षक लक्ष्मण दास धीरवानी उधम दास खत्री अध्यक्ष मनोहर लाल मलघानी कार्यकारिणी अध्यक्ष अशोक छाबड़ा किशन चंद छाबड़ा सचिव अनिल मलघानी सह सचिव महेश चावला मीडिया प्रभारी विनोद चावला पूज्य सिंधी पंचायत के सरक्षक परसराम बत्रा मोहनलाल कलवानी मोतीलाल आडवाणी रमेश लाल पुनवानी पार्थ चावला प्रिंसी चावला आदि उपस्थित थे


