संवाददाता सूरज वाधवानी
हंगर फ्री बिलासपुर मिशन और अखिल भारतीय हिन्दु परिषद का मानवीय सहयोग
वंचित कन्या के विवाह में संवेदनाओं का अनमोल संगम
कवर्धा जिले के ग्राम चिल्फी में एक वंचित परिवार की कन्या के विवाह अवसर पर समाजसेवा और सहयोग की मिसाल पेश करते हुए हंगर फ्री बिलासपुर मिशन “कोई भी न सोए भूखा” के सतत सहयोगी, अखिल भारतीय हिन्दु परिषद के प्रदेश सह मंत्री कर्नल चंदर एवं उनके मित्र गणों ने मिलकर एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया।

जैसे ही संस्था “एक नई पहल” को इस वंचित परिवार की कन्या के विवाह में सहयोग का आमंत्रण प्राप्त हुआ, हंगर फ्री बिलासपुर मिशन के साथियों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए आवश्यक विवाह सामग्री की व्यवस्था की। सुंदर और उपयोगी सहयोग सामग्री प्रदान कर उन्होंने न केवल जरूरतमंद परिवार को राहत दी बल्कि सामाजिक सरोकार और मानवीय एकजुटता की भावना को भी सशक्त बनाया।
इस अवसर पर कर्नल चंदर एवं उनके सहयोगियों ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति करुणा और सहयोग का भाव ही हमारी असली पहचान है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपनी क्षमता अनुसार सामाजिक कार्यों में सहयोग करें, ताकि कोई भी व्यक्ति भूख, अभाव या असहायता के कारण वंचित न रह जाए।
संस्था “एक नई पहल” के संस्थापक सतराम जेठमलानी एवं सहयोगियों ने कर्नल चंदर और उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करते हैं। यह केवल एक विवाह सहयोग नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और मानवीय एकता का उत्सव है।
“हंगर फ्री बिलासपुर मिशन” और “एक नई पहल” जैसे संगठन लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं, जो भोजन, शिक्षा और सामाजिक सहयोग के माध्यम से मानवीय मूल्यों को मजबूत कर रहे हैं।
दिनांक 01 नवंबर 2025 को संपन्न यह सहयोग कार्यक्रम बिलासपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है।


