आम नागरिकों को डराने-धमकाने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार, 03 चाकू ज़ब्त
बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजनेश सिंह के सख्त निर्देश के बाद, बिलासपुर जिले में सार्वजनिक स्थानों पर तलवार और चाकू जैसे धारदार हथियार दिखाकर आम नागरिकों को भयभीत करने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में, तारबाहर पुलिस ने ऐसे ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
मामले का विवरण
थाना प्रभारी तारबाहर को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर स्थित शराब दुकान के पास तीन व्यक्ति लोहे का चाकू लेकर घूम रहे हैं और राहगीरों को डरा-धमका रहे हैं। सूचना मिलते ही, पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और तत्काल एक टीम के साथ घटनास्थल पर दबिश दी।

पुलिस ने तीनों संदिग्धों को मौके पर ही घेराबंदी कर हिरासत में लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान, तीनों आरोपियों के कब्जे से एक-एक लोहे का चाकू, यानी कुल 03 चाकू, ज़ब्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:
- अजय गंगवानी (उम्र 32 वर्ष, पता: उदाई चौक कतीयापारा, बिलासपुर)
- ईश्वर साहू (उम्र 32 वर्ष, पता: शिव विहार अन्नपुर्णा कॉलोनी, सिरगिटी, बिलासपुर)
- सोंटी उर्फ ऋषभ तिवारी (उम्र 31 वर्ष, पता: मिलन चौक कुदुदंड, बिलासपुर)
⚖️ पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 374/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।


