नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु भव्य “मेगा मॉक टेस्ट” एवं सम्मान समारोह – बिल्हा
बिल्हा (संवाददाता रूपचंद अग्रवाल की रिपोर्ट)। निःशुल्क कोचिंग संस्था ‘शिक्षा एक सेवा टीम बिल्हा’ द्वारा बिल्हा विकासखंड के मेधावी छात्रों के लिए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने का सराहनीय कार्य विगत चार वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में, टीम ने शिक्षा क्षेत्र में अपनी पहल को बढ़ाते हुए, दूसरी बार विकासखंड स्तरीय ‘मेगा मॉक टेस्ट’ का सफल आयोजन किया।

यह महत्वपूर्ण आयोजन 6 दिसंबर को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट कन्या हिंदी माध्यम विद्यालय बिल्हा में सुबह 10 बजे से संपन्न हुआ। यह ‘मेगा मॉक टेस्ट’ एक व्यापक प्रक्रिया का अंतिम चरण था, जिसके अंतर्गत पहले संकुल स्तर पर पाँच मॉक टेस्ट आयोजित किए जा चुके थे।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य एवं महत्व
इस विशेष मॉक टेस्ट का मुख्य लक्ष्य नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे संकुल स्तर से चयनित प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा का गहन अनुभव प्रदान करना था।

परीक्षा नियंत्रक केशव वर्मा ने बताया कि यह मॉक टेस्ट विद्यार्थियों की तैयारी के स्तर की अंतिम और निर्णायक परख के रूप में कार्य करता है। यह छात्रों को परीक्षा के वातावरण से परिचित कराता है, उनकी कमजोरियों को पहचानने में मदद करता है, आत्मविश्वास को बढ़ाता है, और परीक्षा के तनाव को कम करने में सहायक होता है। साथ ही, यह छात्रों को उनके कमजोर विषयों का आकलन करने और समय प्रबंधन जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा रणनीतियों में महारत हासिल करने में मदद करता है।
प्रतिभागियों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस फाइनल मेगा टेस्ट में बिल्हा ब्लॉक के 38 संकुलों से चयनित 186 होनहार परीक्षार्थी शामिल हुए।
कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. रामकुमार कौशिक (अध्यक्ष, जनपद पंचायत बिल्हा), वंदना जेन्ड्रे (अध्यक्ष, नगर पंचायत बिल्हा), भूपेंद्र कौशिक (विकासखंड शिक्षा अधिकारी), सुनीता ध्रुव (सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी), देवी प्रसाद चंद्राकर (विकास खंड स्त्रोत समन्वयक), डॉ. आर. सी. अग्रवाल (पूर्व प्राध्यापक), पार्षद सुकृता रात्रे और बंशी लाल रात्रे, तथा अन्य विशिष्टजन शामिल थे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सीएसी केशव वर्मा, कलेश्वर साहू, और राजेश यादव थे।

अतिथियों का उद्बोधन
मुख्य अतिथि डॉ. रामकुमार कौशिक ने छात्रों से सीधा संवाद किया। उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय की विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्हें प्रवेश के लिए प्रेरित किया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से वे इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश पाकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं। उन्होंने इस निःशुल्क कोचिंग सुविधा को ग्रामीण और जरूरतमंद बच्चों के लिए वरदान बताते हुए आयोजक टीम के प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की और उन्हें बधाई दी।
सम्मान एवं पुरस्कार वितरण
इस विशाल आयोजन के केंद्राध्यक्ष साधराम मरकाम और परीक्षा नियंत्रक केशव वर्मा रहे। कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में प्राचार्य सी. पी. ठाकुर, बर्तीला बड़ा, शशि मांझी, डी. एन. यादव, अजय साहू, योगेंद्र गौरहा, साधराम मरकाम, योगेश पाण्डेय, पुनीराम साहू, सूर्यकांत कौशिक, मोतीलाल सेन, बेदराम जांगड़े, नीरज यादव, अनिल वर्मा, निशा अवस्थी, तृप्ति यादव, निधि सिंह, ममता कोरी, शकील अहमद खोखर, दिलीप पाटले, गोपीकुमार गुप्ता, राजकुमारी आर्मो, मुकेश ध्रुव, देवेंद्र शुक्ला, अभिषेक शर्मा, हजारी कौशिक सहित सभी सीएसी, शिक्षकों और पालकों का प्रमुख योगदान रहा।
मेगा मॉक टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 20 परीक्षार्थियों को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया, साथ ही उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
सहयोग राशि प्रदान करने वाले सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता ध्रुव, डॉ. आर. सी. अग्रवाल, योगेन्द्र गौरहा, निशा अवस्थी, तृप्ति यादव, प्रीति रविकांत शर्मा, शकील अहमद खोखर, राजेंद्र खरे और अन्य दानदाताओं को भी सम्मानित किया गया।
विशेष सम्मान प्राप्त करने वालों में सर्वाधिक विद्यार्थी शामिल करने वाले करमा संकुल सीएससी अजय साहू, तथा सर्वाधिक फॉर्म भरवाने वाले शिक्षक प्रमोद साहू और टिकेश्वर जगत शामिल रहे।
परिणाम की घोषणा (टॉप 10)
इस फाइनल मॉक टेस्ट के टॉप 10 परिणाम इस प्रकार रहे:
- अरमान सिंह (प्रथम)
- मोक्षिका कौशिक (द्वितीय)
- कुसुम गायकवाड़ (तृतीय)
- आकांक्षा गोस्वामी (चतुर्थ)
- राहुल सूर्यवंशी (पांचवा)
- प्रियांशु कौशिक (छठवां)
- वमन निराला (सातवां)
- लोकेश घृतलहरे (आठवां)
- श्रद्धा (नवां)
- मिहिर कोहली (दसवां)



Hey, just checked out 939game. Pretty cool site, easy to navigate. Found some games I actually enjoyed playing. Worth a look if you’re bored. Check it out here: 939game