बिलासपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर पर जानलेवा हमला, ₹15 लाख की लूट नाकाम
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। के बिलासपुर जिले के तोरवा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ी और जोखिम भरी लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। यह घटना कनोई पेपर मिल के पास ढेका स्थित राहुल पेट्रोल पंप के नज़दीक हुई, जहां बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर को निशाना बनाया।
जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप मैनेजर रोशन साहू (50) सोमवार देर रात करीब 15 लाख रुपये की नकदी लेकर जा रहे थे। इसी दौरान, बाइक पर सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। बदमाशों का मकसद नकदी से भरा बैग छीनना था।

पेट्रोल पंप मैनेजर ने इस हमले का साहसपूर्वक मुकाबला किया, जिसके कारण बदमाश अपने इरादे में कामयाब नहीं हो पाए और उन्हें खाली हाथ भागना पड़ा।
इस घटना की सूचना मिलते ही, तोरवा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मैनेजर रोशन साहू से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ लूट की कोशिश और हमला करने का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अब बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और नाकाबंदी कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। इतनी बड़ी रकम की लूट की कोशिश नाकाम होने से पुलिस और पेट्रोल पंप प्रबंधन दोनों ने राहत की सांस ली है। इस घटना ने एक बार फिर रात के समय नकदी ले जाने की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


