अपराध सुलझाने पर बिलासपुर पुलिस टीम को एसपी की बधाई और पुरस्कार
बिलासपुर पुलिस ने एक जटिल और चुनौतीपूर्ण आपराधिक मामले को सफलतापूर्वक सुलझाकर अपनी उत्कृष्ट व्यावसायिक दक्षता का परिचय दिया है। इस शानदार सफलता के लिए, पुलिस अधीक्षक (एसपी) महोदय ने सिविल लाइन के सीएसपी निमितेश परिहार और थाना प्रभारी किशोर केवट के नेतृत्व वाली पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी है।
यह मामला तब शुरू हुआ जब पुलिस को जली हुई अवस्था में एक शव मिला, जिसकी पहचान करना सबसे पहली और बड़ी चुनौती थी। टीम ने सर्वप्रथम मृतक की पहचान सुनिश्चित की। इसके बाद, उन्होंने अपने मानवीय खुफिया (Human Intelligence) और मुखबिर सूचना तंत्र का प्रभावी उपयोग करते हुए कई संदिग्धों को शॉर्टलिस्ट किया।
आरोपियों की पहचान होने के बाद, टीम ने उन पर कई दिनों तक बारीकी से निगरानी रखी। एक सुनियोजित रणनीति के तहत, जब उन्हें हिरासत में लेकर सिलसिलेवार पूछताछ की गई, तो पूरे आपराधिक षड्यंत्र का खुलासा हुआ।
एसपी महोदय ने इस प्रशंसनीय कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि बिलासपुर पुलिस के जवानों की यह सफलता न केवल न्याय सुनिश्चित करती है, बल्कि जनता में सुरक्षा का भाव भी बढ़ाती है। उन्होंने सीएसपी निमितेश परिहार और थाना प्रभारी किशोर केवट नगद इनाम से पुरस्कृत किया है। उन्होंने अन्य सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे भी इसी सक्रियता और व्यावसायिकता के साथ मामलों की जांच करें, ताकि बिलासपुर की जनता को शीघ्र न्याय मिल सके।


