नवरंग पब्लिक स्कूल का 17वाँ वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह भव्य रूप से हुआ संपन्न
रायपुर। राजधानी रायपुर के चौरसिया कॉलोनी स्थित नवरंग पब्लिक स्कूल में 17वाँ वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में नृत्य, संगीत, नाटक एवं पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यालय के बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का परिचय दिया। विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने मंच पर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

समारोह के दौरान शिक्षा, खेलकूद एवं अन्य कलाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। पुरस्कार वितरण में केवल शैक्षणिक उपलब्धि ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की उपस्थिति, व्यक्तित्व विकास एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में भागीदारी को भी प्रमुख आधार बनाया गया।

कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रमेश सपहा, खरे जी, संजीव पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर पार्षद रमेश सपहा ने वार्ड स्तर पर शिक्षा एवं विकास योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नवरंग पब्लिक स्कूल ने शिक्षा और कला के क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में शिक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

विद्यालय का संचालन करने वाली प्रियंवदा लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष आदित्य पांडेय ने अपने उद्बोधन में बताया कि इस वर्ष के वार्षिक उत्सव का मुख्य विषय “संस्कृति कला संगम” रहा, जिसके माध्यम से बच्चों की रुचि और प्रतिभा को पहचानने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों ने अबेकस प्रतियोगिता में गोल्ड एवं सिल्वर मेडल, साथ ही क्रिकेट, खो-खो और कबड्डी जैसी खेल प्रतियोगिताओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। आने वाले समय में बच्चों को कंप्यूटर एवं प्रैक्टिकल नॉलेज से जोड़ने की योजना पर भी कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों ने पारंपरिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर समारोह को सफल बनाया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल सिन्हा मैडम, सभी शिक्षकगण, स्टाफ सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

