बिलासपुर प्रेस क्लब के सदस्य राजकुमार कलवानी जी का जन्मदिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

पत्रकारिता जगत के सम्मानित व्यक्तित्व और बिलासपुर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य आदरणीय श्री राजकुमार कलवानी जी के जन्मदिवस पर आज उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कलम के धनी और मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी कलवानी जी ने अपने दशकों लंबे पत्रकारीय सफर से समाज और संगठन को एक नई दिशा दी है।
प्रेस क्लब के सदस्यों ने उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए कहा कि कलवानी जी का मार्गदर्शन हमेशा युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। उनकी सादगी और कर्तव्यनिष्ठा हम सभी के लिए एक मिसाल है। इस विशेष अवसर पर शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और प्रबुद्धजनों ने भी उन्हें अपनी आत्मीय शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

