तोरवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पार्टनरशिप के नाम पर 17 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर: कोल माइंस में हाईवा वाहन लगाकर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले शातिर जालसाज को तोरवा पुलिस ने धर दबोचा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश और सीएसपी गगन कुमार (IPS) के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पीड़िता वैशाली सिरामे (निवासी मधुसूदन हाईट्स, तोरवा) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पड़ोसी सचिन कुमार मानिकपुरी ने खुद को कोरबा कोल माइंस का कर्मचारी बताकर उन्हें झांसे में लिया। आरोपी ने पीड़िता को पार्टनरशिप में हाईवा खरीदने और उसे माइंस में लगवाकर मोटी कमाई का प्रलोभन दिया। भरोसे में आकर पीड़िता ने आरोपी को 17 लाख रुपये दे दिए।
पुलिस जांच के दौरान यह चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि आरोपी ने पीड़िता को विश्वास दिलाने के लिए फर्जी वाहन विक्रय पत्र (Forged Deed) तैयार किया था। पैसे हड़पने के बाद आरोपी लगातार टालमटोल कर रहा था।
गिरफ्तार आरोपी की जानकारी
नाम: सचिन कुमार मानिकपुरी (28 वर्ष)
पिता: समारू दास मानिकपुरी
निवासी: मधुसूदन हाईट्स, हेमुनगर, थाना तोरवा (बिलासपुर)
कानूनी कार्रवाई
तोरवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4) और 336(3) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी के फरार होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

